एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री ने बुजुर्ग व्यक्ति को टेम्पो में लादकर अस्पताल भेजा: बाबूलाल मरांडी

Saturday, Jul 19, 2025-04:18 PM (IST)

रांची: झारखंड में रांची से लौटते वक्त राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपनी गाड़ी को रोक कर सड़क किनारे एक लहूलुहान बूढ़े व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है।

मरांडी ने कहा कि सड़क पर घायल व्यक्ति के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री ने उसे टेम्पो में लादकर अस्पताल भेजा। मरांडी ने कहा कि अपनी पीठ खुद थपथपाने वाले स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग का बंटाधार कर दिया। कहा कि आए दिन ये खबरें आती हैं कि गरीबों, जरूरतमंदों को सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिल पाती। इससे अधिक शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है?

मरांडी ने कहा कि एयर एम्बुलेंस का ढोल पीटने वाली सरकार हकीकत में केवल फर्ज़ी विज्ञापनों से अपनी वाहवाही लूटने में लगी है। कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी जर्जर हो चुकी है कि खुद मंत्री और मुख्यमंत्री भी अपने या अपने परिजनों का इलाज राज्य के अस्पतालों में कराने का साहस नहीं कर पाते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static