शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का हाल जानने दिल्ली के लिए रवाना हुए इरफान अंसारी, बोले- आप सबकी दुआएं जल्द रंग लाएंगी
Saturday, Aug 02, 2025-05:21 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर बनी हुई है। रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन ने बताया कि उनके पिता की स्थिति इस वक्त गंभीर बनी हुई है। स्थिति यथावत है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी दिल्ली रवाना हो गए हैं।
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य पर उनकी नजर है। वे लगातार संपर्क में हैं और बेहतर इलाज के लिए वे स्वयं दिल्ली रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन की हालत गंभीर जरूर है, लेकिन स्थिर है। सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अंसारी ने आम लोगों से आग्रह किया है कि कृपया बिना पुष्टि के कोई सूचना शेयर नहीं करें। आप सबकी दुआएं जल्द रंग लाएंगी।
रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन ने बताया कि वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंच गये हैं। उनको ऑपरेशन थेयटर ले जाया गया है, जहां उनके इलाज की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि आज यानी शनिवार को रामदास सोरेन अपने आवास के बाथरूम में फिसल गए थे जिससे उनके सिर पर चोट लग गई। जमशेदपुर में प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनके दिमाग में चोट लगी है और खून जम गया था।