बेतिया में जमीनी विवाद में खूनी खेल! 2 भाइयों की गोली मारकर हत्या...कोर्ट ने 9 साल बाद दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

Wednesday, Sep 10, 2025-12:06 PM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण के साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में वर्ष 2016 में भूमि विवाद को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड में जिला अपर एवं सत्र न्यायाधीश विकास सिंह ने तीन अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

सजायाफ्ता अभियुक्तों में राजेंद्र यादव, रामदत्त यादव और शिव परसन यादव शामिल हैं। अदालत ने तीनों पर 40-40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस संबंध में अपर लोक अभियोजक गोविंद यादव ने बताया कि आठ सितंबर, 2016 को झापस यादव और उनके भाई झगरू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अपर लोक अभियोजक ने बताया कि घटना के दौरान मृतकों का भतीजा मनन यादव बच गया था, जिसकी गवाही के आधार पर यह मामला आगे बढ़ा। गंभीर रूप से घायल झापस यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था, जबकि झगरू यादव की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। पूर्व में इस मामले के अन्य अभियुक्तों को सजा दी जा चुकी है, जबकि इन तीनों का मामला अलग चल रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static