रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- "अयोध्या तो झांकी है, काशी-मथुरा तो अभी बाकी है"

Tuesday, Jan 23, 2024-01:20 PM (IST)

बेगूसराय: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या तो झांकी है, काशी और मथुरा तो अभी बाकी है।

"भारत का युवा जाग चुका है"
दरअसल, गिरिराज सिंह सोमवार की शाम बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा नदी तट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का युवा जाग चुका है। जहां भी देखो, सभी तरफ युवा प्रभु श्रीराम में लीन दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो 1947 में ही बन जाना चाहिए था, लेकिन उस समय देश पर राज करने वाले मस्जिद बनाने की चाह रखते थे। वहीं,  गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और सनातनियों की इच्छा से रामलला विराजमान हुए हैं।

"नरेंद्र मोदी अवतरित पुरुष के रूप में आए हैं"
गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवतरित पुरुष के रूप में आए हैं। जैसे पहले अत्याचार बढ़ने पर भगवान किसी न किसी रूप में जन्म लेते थे। वैसे ही फिर त्रेता युग की स्थापना कर नरेंद्र मोदी अवतरित पुरुष हुए हैं। वो साधना और साधक के रूप में दिखते हैं। बता दें कि अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है। पूजा में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 6 यजमान शामिल हुए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static