जमालपुर और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने दिखाई हरी झंडी
Sunday, Aug 17, 2025-11:16 AM (IST)

Vande Bharat Express: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जमालपुर और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जमालपुर में पूरे देशवासियों को विदेशी उत्पादों को अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों में नहीं बेचने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आह्वान किया है कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करना ही होगा।
वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मौके पर कहा है कि केंद्र और बिहार सरकार मुंगेर जिला मुख्यालय से जल्द हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जमालपुर और हावड़ा के बीच शुरू होने से मुंगेर और खगड़िया जिलों के यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा।