बिहार में भीषण हादसा, ट्रक ने ऑटो-रिक्शा को मारी टक्कर...मामी-भांजे की मौत, 2 घायल।। Road Accident
Thursday, Mar 13, 2025-02:40 PM (IST)

Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके भांजा की मौत (Aunt and Nephew Died) हो गई तथा दो अन्य घायल (Injured) हो गए।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग बुधवार की रात जा रहे थे। इस दौरान भागलपुर-हसडीहा रोड पर साईं विहार कॉलोनी के समीप ट्रक ने ऑटो रिक्शा टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
वहीं, मृतकों की पहचान बांका जिले के देशड़ा गांव निवासी अगिया देवी (60 ) और उसके भांजा मुकेश लइया (32) के रूप में की गई है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।