Patna Crime News: पटना में विधायक शंकर सिंह के आवास पर हमला,CM नीतीश से मांगी सुरक्षा
Friday, Feb 28, 2025-10:08 AM (IST)

Patna Crime News: पटना में अपराधियों के बढ़ते हौसले ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था (Law and Order) पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बार पूर्णिया के रूपौली से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह (Independent MLA Shankar Singh) के पटना स्थित आवास को अपराधियों ने निशाना बनाया। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के मुख्य गेट पर तोड़फोड़ (Vandalism at MLA's House) की और नेम प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घर पर नहीं थे विधायक, लौटने पर टूटा मिला गेट
घटना के वक्त विधायक शंकर सिंह अपने परिवार के साथ बाहर थे। जब वे लौटे, तो देखा कि उनके घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ था और नेम प्लेट भी क्षतिग्रस्त थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने सचिवालय थाना (Secretariat Police Station) में शिकायत दर्ज कराई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सुरक्षा की मांग की।
ये भी पढ़ें:
राजगीर में बनेगा विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम, जून 2025 तक होगा तैयार
JDU को समर्थन देने के बाद निशाना?
शंकर सिंह ने पिछले साल उपचुनाव (By-Election) में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में उन्होंने JDU (Janata Dal United) को समर्थन दे दिया। अब उनके घर पर हुए इस हमले को लेकर राजनीतिक गलियारों (Political Controversy) में हलचल मच गई है। क्या यह हमला उनके JDU को समर्थन (JDU Support Controversy) देने का नतीजा है?
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना पुलिस (Secretariat Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस CCTV फुटेज (CCTV Footage Investigation) की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।