Triple Talaq News: ‘तलाक, तलाक, तलाक..’, दुबई में बैठे शख्स ने वाट्सएप पर ही दिया तीन तलाक, पीड़ित महिला ने भारत सरकार से लगाई न्याय की गुहार

Tuesday, Jan 14, 2025-03:45 PM (IST)

Triple Talaq News: बिहार(Bihar) के भोजपुर(bhojpur) जिले के आरा(Arrah) में वाट्सएप (Whatsapp) पर ही तीन तलाक (Triple Talaq) देने का मामला सामने आया है। जहां दुबई (Dubai) में बैठे शख्स ने वाट्सएप पर तलाक, तलाक, तलाक लिख कर अपनी पत्नी को छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, शख्स ने दहेज कम मिलने पर अपनी पत्नी को छोड़ दिया। वहीं पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला ने भारत सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। 

 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बनाही गांव का है। गांव के ही रहने वाले मो. अब्दुल कादिब का निकाह रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव निवासी मो मैनुद्दीन की 24 वर्षीय पुत्री नेहा खातून से 14 मार्च 2023 को हुआ था। नेहा की शादी दोनों परिवारों के रजामंदी से हुई थी। नेहा खातून ने आरोप लगाया कि, शादी के बाद से दहेज में कम पैसे मिलने के कारण उसके पति और ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, लेकिन अपने 10 महीने के बेटे शिफान की वजह से वो अपने ससुराल वालों की ज्यादती सहती रही।

 

‘शारीरिक और मानसिक रूप से करने लगे प्रताड़ित’

पीड़ित महिला ने बताया कि, उसके पति का अत्याचार दिन ब दिन बढ़ता गया. उसने दुबई में रहकर दूसरी शादी करने की बात कही। वहीं उसके ससुराल वाले और उसका पति उसे कहता था कि दहेज में 5 लाख रुपये कम दिए हैं जबकि उसके मायके वालों ने दहेज में 5 लाख रुपये नकद, 2 लाख 20 हजार रुपये बुलेट खरीदने के लिए और घर का सारा छोटा बड़ा सामान दिया था। ससुराल वाले उसे कहते थे कि अपने मायके वालों से पांच लाख रुपये और मांगों, जिसको लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. नेहा ने बताया कि, उसे बासी खाना खाने को दिया जाता था। वो सोचती थी आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा. लेकिन ससुराल वालों का अत्याचार बढ़ता चला गया। इसी बीच दुबई में बेठै उसके पति ने वाट्सअप पर मैसेज कर उसे तीन तलाक देकर छोड़ दिया।

 

पीड़ित महिला ने भारत सरकार से लगाई न्याय की गुहार

नेहा ने बताया कि, वो इस तीन तलाक को नहीं मानती है उसे अपने पति के साथ रहना है जैसे भी वो उसे रखे. लेकिन उसके बेटे की अच्छे से परवरिश करें। मेरी सरकार से यहीं गुहार है कि जब देश में तीन तलाक खत्म हो गया है तो मुझे न्याय दिलवाया जाए। पीड़िता ने कहा मैंने पूरे मामले की शिकायत बिहिया थाने में की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बीते 14 दिसंबर को जब वो मायके से सुसराल गई तो उसे ससुराल वालों ने कहा कि जब तुम यहां आई हो तो बचकर नहीं जाओगी। मालूम हो कि, सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई 2017 को तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था। केंद्र सरकार ने साल 2019 में इसे दंडनीय अपराध बना दिया, लेकिन इसके बावजूद भारत में तीन तलाक का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static