Bihar News: रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, समस्तीपुर मंडल से चलने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार को मिली मंजूरी

Thursday, Sep 11, 2025-01:07 PM (IST)

Bihar News: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर मंडल से चलने वाली नौ जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार की मंजूरी प्रदान की है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी सं. 13225/26 जयनगर-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आरा जं. तक विस्तार किया गया है। गाड़ी सं. 13225 जयनगर -दानापुर-आरा एक्सप्रेस जयनगर से 10.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 18.20 बजे पाटलिपुत्र, 19.10 बजे दानापुर, 19.35 बजे बिहटा, 19.50 बजे कुलहड़िया स्टेशनों पर रूकते हुए 21.00 बजे आरा स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह आरा से गाड़ी सं. 13226 आरा -दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस आरा से 05.40 बजे खुलकर 05.50 बजे कुलहड़िया, 06.05 बजे बिहटा, 06.50 बजे दानापुर, 07.15 बजे पाटलिपुत्र जं. रुकते हुए अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी।

एसएमभीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी सं. 22352/22351 एसएमभीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार किया गया है। गाड़ी सं. 22352 एसएमभीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एसएमभीटी बेंगलूरू से 13.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 10.00 बजे पाटलिपुत्र जं. पहुंचेगी तथा यहां से यह 10.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.50 बजे सहरसा पहुंचेगी। इसी तरह सहरसा से गाड़ी सं. 22351 सहरसा-पाटलिपुत्र- एसएमभीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस सहरसा से 13.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 20.05 बजे पाटलिपुत्र जं. पहुंचेगी तथा यहां से यह 20.15 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 16.35 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचेगी। पाटलिपुत्र और सहरसा के मध्य यह ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी सं. 14604/03 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार किया गया है। गाड़ी सं. 14604 अमृतसर- सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 13.25 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समय अनुसार रूकते हुए 19.50 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा यहां से 20.00 प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 23.30 बजे नरपतगंज पहुंचेगी । इसी तरह नरपतगंज से गाड़ी सं. 14603 नरपतगंज-सहरसा- अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस नरपतगंज से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 16.50 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा यहां से यह ट्रेन 17.00 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। सहरसा और नरपतगंज के मध्य यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर एवं ललितग्राम स्टेशनों पर रुकेगी।

पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का सुपौल तक विस्तार
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का सुपौल तक विस्तार किया गया है। सुपौल तक विस्तार होने के उपरांत यह ट्रेन 12149/12150 के बदले 11401/11402 नंबर से परिचालित की जाएगी । गाड़ी सं. 11401 पुणे-दानापुर -सुपौल एक्सप्रेस पुणे से 21.05 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 02.15 बजे दानापुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 02.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.15 बजे सुपौल पहुंचेगी । इसी तरह सुपौल से गाड़ी सं. 11402 सुपौल-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस सुपौल से 14.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 22.45 दानापुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 23.15 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 04.00 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी ।दानापुर और सुपौल के बीच यह ट्रेन पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा एवं गढ़ बरूआरी स्टेशनों पर रूकेगी।

अहमदाबाद- बरौनी- अहमदाबाद एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी सं. 19483/19484 अहमदाबाद- बरौनी- अहमदाबाद एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार की गई है। गाड़ी सं. 19483 अहमदाबाद-बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस अहमदाबाद से 00.35 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 18.30 बजे बरौनी पहुंचेगी तथा यहां से यह 18.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 22.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। इसी तरह सहरसा से गाड़ी सं. 19484 सहरसा-बरौनी- अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से 16.40 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 19.25 बजे बरौनी पहुँचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 11.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। बरौनी और सहरसा के मध्य यह ट्रेन बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static