बिहार में एक और पुल नदी में समाया, अररिया में परमान नदी पर बना ब्रिज हुआ ध्वस्त, कई गांवों का टूटा संपर्क

Thursday, Jul 18, 2024-01:17 PM (IST)

अररिया: बिहार में पुल और पुलिया के गिरने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड में परमान नदी पर बना पुल बाढ़ के पानी के कारण ढह गया। हालांकि, घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि 10 साल पहले इस पुल का निर्माण हुआ था।

देखते ही देखते नदी में समाया पुल
जानकारी के मुताबिक, यह घटना फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में हुई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 साल पहले ग्रामीण कार्य विभाग ने इस पुल का निर्माण किया था। 1.25 करोड़ की लागत से बने इस पुल की लंबाई करीब 30 से 35 फीट है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल बाद ही पुल की हालत जर्जर हो गई थी, जिसकी जानकारी विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और नतीजा यह हुआ कि परमान नदी के तेज बहाव को पुल नहीं झेल पाया और देखते ही देखते नदी में समा गया।

कई गांवों का संपर्क टूटा
वहीं, पुल के गिरने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। अब ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर फारबिसगंज-खवासपुर मुख्य मार्ग से होकर आना-जाना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण यह पुल ध्वस्त हुआ है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static