Cyber Fraud: पटना में साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लोन दिलाने का लालच देकर लोगों को लगाता था चूना

Sunday, Feb 23, 2025-11:45 AM (IST)

Patna Crime News: बिहार में राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र से पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी (Cyber Fraud) करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सूचना के आधार पर दीघा थाना दिवा गश्ती दल ने निरालानगर रामलाल अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

लोन दिलाने का लालच देकर लोगों को लगाता था चूना।। Loan Scam

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र निवासी रंजन कुमार के रूप में की गयी है, जो धनी फाइनेंस एप्प से लोन प्राप्त करने के लिए फेसबुक पर ऐड देता था, जिसमें इन्ही लोगों का मोबाइल नंबर होता था। एड को देखकर आम जनता लोन लेने के लिए फोन करते थे तो ये तथा इसके साथी मिलकर उनको लोन देने का झांसा देकर उनसे प्रोसेसिंग फी के नाम पर पैसा ठगी (Loan Scam) कर लेते थे। इस कार्य में इनके साथ अन्य पांच लोगों की संलिप्तता पायी गयी है जो फरार है।       

13 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद

सूत्रों ने बताया कि ये सभी लोग संगठित रूप से साइबर ठगी (Cyber fraud) का कार्य करते है। नितिश यादव उर्फ मनीष के द्वारा इन लोगों की रहने खाने एवं ठगी में प्रयोग किए जाने वाले फर्जी मोबाइल सिम कार्ड, फर्जी बैंक खाता की व्यवस्था की गई थी तथा उसके द्वारा ही इन लोगों को ठगी के पैसे में 40 प्रतिशत का शेयर दिया जाता था। इस संबंध में पटना साइबर थाना अन्तर्गत कांड दर्ज कर गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अग्रतर अनुसंधान जारी है। मौके से जब्त समानों में मोबाइल फोन 13, लैपटॉप 01, एटीएम कार्ड 09, सिम कार्ड 10, आधार कार्ड-03, की कार्ड 01, माउस 01, चार्जर-02, एसी रिमोट 01 और प्रिंटर 01 शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static