बिहार के वैशाली में दिल-दहला देने वाली वारदात, शिक्षक ने रोटावेटर से काटकर की 10 साल के मासूम की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Monday, Feb 17, 2025-01:24 PM (IST)

Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक सरकारी शिक्षक ने 10 साल के मासूम की निर्मम हत्या (murder of a child) कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढन गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान अलीनगर लेवढन गांव निवासी संजीत कुमार चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव का सरकारी शिक्षक प्रभु महतो प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता है। वह लोगों को अक्सर गालियां देता रहता था, जिसका विरोध संजीत कुमार चौधरी करते थे। परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर सरकारी शिक्षक प्रभु महतो और उसका साथी ट्रैक्टर चालक शिवशंकर सिंह खेत जोत रहे थे। इसी दौरान वहां पर आयुष भी चला गया। उन्होंने आयुष को ट्रैक्टर पर बिठा लिया और फिर खेत जोतते समय उसको ट्रैक्टर से धक्का देकर रोटावेटर के नीचे गिरा दिया। वह जानबूझकर तब तक खेत जोतते रहे, जब तक बच्चे का शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत नहीं हो गया।

जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद गैस कटर से रोटावेटर को काट कर भीतर फंसे बच्चे के शव को बाहर निकाला। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में बच्चे के परिजनों ने सरकारी शिक्षक प्रभु महतो और ट्रैक्टर चालक शिवशंकर सिंह को हत्या का आरोपी बनाया है। घटना के बाद से दोनों फरार हो गए है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static