पटना में दिल दहला देने वाली घटना! ओवरब्रिज से कूदा युवक, हाईटेंशन तार से जलकर मौत

Sunday, Feb 16, 2025-03:37 PM (IST)

पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार शाम पटना जंक्शन के फुटओवर ब्रिज से एक युवक ने छलांग लगा दी, जिससे वह सीधे 25,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। बिजली का करंट लगते ही युवक धू-धू कर जलने लगा और कुछ ही सेकंड में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 के बीच कुछ देर तक टहलता रहा और फिर पश्चिमी फुटओवर ब्रिज पर पहुंच गया। यहां उसने दो-तीन बार चक्कर लगाया और फिर अचानक ब्रिज की पांच फीट ऊंची जाली पर चढ़ गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उसने नीचे छलांग लगा दी।

हाईटेंशन तार से टकराते ही जल उठा शरीर, रेलवे ट्रैक पर गिरा शव

जैसे ही युवक हवा में गिरा, वह 25,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार से टकरा गया। तेज धमाके के साथ उसका शरीर आग की लपटों में घिर गया और कुछ ही पलों में राख में तब्दील हो गया। इसके बाद युवक का झुलसा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। इस भयावह मंजर को देख स्टेशन पर मौजूद यात्री दहशत में आ गए। पटना जंक्शन जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static