मुंगेर में दिल दहला देने वाली घटना: पत्नी की बेवफाई से आहत शख्स ने उठाया खौफनाक कदम
Friday, Feb 14, 2025-08:23 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_22_573971192mungernews.jpg)
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हजरतगंज बार गली नंबर 9 में रहने वाले 35 वर्षीय मोहम्मद अरमान ने शबे बरात की रात अपनी पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारवालों के मुताबिक, अरमान की पत्नी का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था। गुरुवार देर रात अरमान ने अपनी पत्नी को उस युवक के साथ बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई। इसी तनाव और अपमान से आहत होकर अगली सुबह अरमान ने खुदकुशी कर ली।
पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक अरमान अपने पांच बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार सदमे में है। घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिवारवालों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके। हालांकि, अब तक पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। क्या यह सिर्फ आत्महत्या है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश? पुलिस की जांच से जल्द ही बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।