Bihar News: अचानक 2 बोगियों के बीच में कूद गया युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत; घटना CCTV में कैद

Sunday, Jul 28, 2024-11:49 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक अज्ञात व्यक्ति अचानक ही दो बोगियों के बीच में कूद गया और तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। यह घटना स्टेशन पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के समय मौके पर मौजूद यात्री में अफरातफरी की स्थिति हो गई। 

क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ शव
रेलवे पुलिस उपाधीक्षक निधि कुमारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम हुई। अधिकारी ने कहा कि घटना मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘वह व्यक्ति प्लेटफॉर्म नंबर एक पर था और जब अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन गति पकड़ चुकी थी तब उसके दो डिब्बों के बीच की खाली जगह में कूद गया।'' 

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है तथा स्थानीय राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। उसके पास से कोई दस्तावेज, फोटो या मोबाइल फोन जैसी कोई चीज नहीं मिली है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static