छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 बाइकों की भीषण टक्कर...एक युवक की मौत, पति-पत्नी सहित तीन घायल
Monday, Mar 17, 2025-01:26 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत (Death of a Young Man) हो गई, तथा तीन अन्य घायल (Injured) हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि लखनपुर गोलम्बर के समीप पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी कासिम हुसैन के पुत्र अली हुसैन (35) की बाइक, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी जलेश्वर प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार की बाइक से टकरा गई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में अली हुसैन की मौत हो गई, जबकि उसका भाई अख्तर हुसैन तथा सोनू कुमार तथा उसकी पत्नी साधना देवी घायल हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। तीनों घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।