Bihar: बगहा में बड़ा हादसा! गंडक नदी में पलटी 50 यात्रियों से भरी नौका, 6 लोगों के डूबने की आशंका

Saturday, Aug 24, 2024-12:43 PM (IST)

बगहा: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले में शनिवार को यात्रियों से भरी नौका गंडक नदी में पलट गई। इस हादसे में एक महिला समेत छह लोगों की डूबने की आशंका है, जबकि अन्य लोग तैरकर बाहर आ गए। 

मवेशियों का चारा लाने जा रहे थे सभी लोग
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भितहा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि चंदरपुर गांव के करीब 50 लोग एक नौका पर सवार होकर गंडक दियारा क्षेत्र में रोपे गए धान का खर-पतवार निकालने और मवेशियों का चारा लाने जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में नौका अनियंत्रित होकर गंडक नदी में पलट गई। इस घटना में नौका पर सवार एक महिला समेत छह लोग डूब गए, जबकि अन्य तैरकर बाहर आ गए।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। स्थानीय गोताखोर और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम डूबे लोगों की तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static