देश प्रेम की अनूठी मिसाल! एयर स्ट्राइक के दिन बेटी ने लिया जन्म तो माता-पिता ने रख दिया 'सिंदूरी' नाम।। Operation Sindoor

Thursday, May 08, 2025-03:06 PM (IST)

Operation Sindoor: "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में नौ प्रमुख आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 90 आतंकी ढेर हो गए। वहीं, इसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इधर, बिहार के कटिहार जिले में 'ऑपरेशन सिंदूर' से प्रभावित होकर दंपति ने अपनी नवजात बच्ची का नाम ही 'सिंदूरी' रख दिया।

माता-पिता ने रख दिया 'सिंदूरी' नाम
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के कुर्सेला का है। बताया जा रहा है कि जिस दिन एयर स्ट्राइक हुई, उसी दिन कुर्सेला थाना क्षेत्र के बालथी महेशपुर के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी के घर एक बेटी ने जन्म लिया। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से परिवार इतना खुश हुआ कि उन्होंने अपनी नवजात बच्ची का नाम ही 'सिंदूरी' रख दिया।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस साहसिक कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे पूरी दुनिया को यह संदेश गया कि भारत वक्त आने पर करारा जवाब देना जानता है। भारत की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है।






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static