बिहार में 7.57 करोड़ लोगों को नि:शुल्क दी जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा, ये लोग भूलकर भी न खाएं

Monday, Feb 10, 2025-05:08 PM (IST)

Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने बताया कि प्रदेश में सात करोड़ 57 लाख लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (Minister Jagat Prakash Nadda) ने सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDM) अभियान का शुभारंभ किया। इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत फाइलेरिया उन्मूलन के लिए देशभर में बड़े पैमाने पर दवा वितरण किया जा रहा है। 


61 हजार 512 टीमें घर-घर जाकर दवा खिलाने का करेंगी कार्य-  Mangal Pandey

इस अवसर पर पांडेय वर्चुअल माध्यम से जुड़े और राज्य में एमडीएम अभियान की औपचारिक शुरुआत की। नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर यह आह्वान किया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जन-जागरुकता का आप हिस्सा बनें और इस संक्रमण से लोगों को बचाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं। पांडेय ने बताया कि राज्य के 21 जिलों के 324 ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्रों में यह अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत लगभग सात करोड़ 57 लाख लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 61 हजार 512 टीमें घर-घर जाकर दवा खिलाने का कार्य करेंगी। उन्होंने फाइलेरिया के गंभीर दुष्प्रभावों को रेखांकित करते हुए कहा कि फाइलेरिया संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलने वाला एक घातक रोग है, जो शरीर के लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है। इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन हो सकती है, जिससे प्रभावित व्यक्ति को सामाजिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।        

स्वास्थ्य मंत्री ने आम जनों से की ये अपील।। Anti-filariasis medicine

मंत्री ने बताया कि राज्य में सरकार के ठोस प्रयासों के चलते फाइलेरिया संक्रमण काफी हद तक नियंत्रित किया जा चुका है। वर्तमान में राज्य के 24 जिलों में एमडीएम अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया रोधी दवाएं (Anti-filariasis medicine) पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनका सेवन स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति-गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर, सभी लोगों को यह दवा लेनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बिहारवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें और दवा का सेवन अवश्य करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static