​Bihar IAS Transfer: बिहार में 5 IAS अधिकारियों का तबादला, कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

Saturday, Jan 18, 2025-09:30 AM (IST)

पटना: बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों का शुक्रवार को तबादला कर दिया तथा एक आईएएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग की शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल, सहरसा का आयुक्त बनाया गया है। साथ ही राजेश कुमार अगले आदेश तक पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त पद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।    

कई सचिवों का हुआ ट्रांसफर
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव दयानिधान पाण्डेय को राजस्व पर्षद, पटना का अपर सदस्य बनाया गया है। वहीं, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है। साथ ही प्रणव कुमार अगले आदेश तक गृह विभाग के सचिव, महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं, सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त और बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव सीमा त्रिपाठी को बिहार मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत आईएएस मनोज कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है। इस व्यवस्था के आलोक में वाणिज्य कर विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग के सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।  

ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की छुट्टी अवधि तक के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र को ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static