Bihar News: दो बाइकों की टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, तीसरी सोमवारी पर जल भरने गंगा घाट जा रहे थे सभी

Monday, Aug 05, 2024-11:36 AM (IST)

कटिहार: सावन की तीसरी सोमवारी पर बिहार के कटिहार जिले में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां दो बाइकों की सीधी भिडंत में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी युवक सावन के तीसरी सोमवारी में मनिहारी घाट गंगास्नान कर जल भरने गए थे। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर कजरा के पास की है। बताया जा रहा है कि युवक दो बाइकों पर सवार थे और सावन के तीसरी सोमवारी में मनिहारी घाट पर गंगा स्नान कर जल भरने गए थे। मृतकों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
स्थानीय परिजन राजू कुमार ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक तड़के सुबह मनिहारी गंगाघाट जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर दोनों बाइकें एक दूसरे से भिड़ गई, जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आनन-फानन में दो अन्य को इलाज के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static