बिहार में दर्दनाक हादसा, ट्रैक पर काम कर रहे 2 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत, एक घायल

Saturday, Nov 30, 2024-02:35 PM (IST)

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में शुक्रवार को बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

PunjabKesari

ट्रैक पर कर रहे थे काम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौछारी हाल्ट के समीप पटरी पर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में तीन मजदूर आ गए। इस घटना में दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

PunjabKesari

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के पसराहा थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार और अर्जुन शर्मा के रूप में की गई है। घायल मजदूर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static