16वां वित्त आयोग का बिहार दौरा, 20 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस

Wednesday, Mar 19, 2025-05:49 PM (IST)

पटना: बिहार में 16वें वित्त आयोग का परिभ्रमण कार्यक्रम 19 से 21 मार्च 2025 तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान आयोग के माननीय अध्यक्ष और सदस्य राज्य की वित्तीय स्थिति, विकास कार्यों और बजट आवंटन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

20 मार्च को मीडिया से बातचीत

आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 20 मार्च को दोपहर 2:00 से 2:30 बजे तक किया जाएगा। यह बैठक पटना के होटल मौर्या के अशोका हॉल में होगी, जहां मीडिया प्रतिनिधियों को बिहार की वित्तीय जरूरतों और विकास योजनाओं पर आयोग की राय जानने का मौका मिलेगा।

मीडिया से अपील

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और एजेंसी मीडिया से अनुरोध किया है कि वे अपने मान्यता प्राप्त संवाददाता और छायाकार को कवरेज के लिए दोपहर 1:45 बजे तक भेजें।

राज्य के वित्तीय ढांचे पर होगा मंथन

वित्त आयोग अपने दौरे के दौरान राज्य सरकार के अधिकारियों और नीति-निर्माताओं से मुलाकात कर राज्य के आर्थिक विकास, कर संरचना, अनुदान आवंटन और संसाधन वितरण पर चर्चा करेगा। यह दौरा बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे राज्य के लिए संभावित वित्तीय सहायता और सुधारों पर आयोग की सिफारिशों का खाका तैयार होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static