बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रहे 13 भू-माफियाओं को दबोचा, 4 बाइक और 5 मोबाइल बरामद
Tuesday, Aug 19, 2025-12:44 PM (IST)

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में पुलिस ने छापा मारकर एक निजी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे आधे दर्जन कुख्यात अपराधी समेत 13 भूमाफियाओं को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि जिले के मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर गांव निवासी प्रकाश कुमार के करोड़ों की निजी जमीन पर भूमाफिया राम जीवन पासवान एवं कुंदन राय गिरोह के 30-35 की संख्या में अपराधकर्मियों द्वारा हथियार के बल पर कब्जा किया जा रहा था, तभी पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की और वहां से 13 भूमाफियाओं को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य अपराधकर्मी भाग निकले। गिरफ्तार लोगों मे आधे दर्जन कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं, जिसकी पुलिस को विभिन्न आपराधिक मामलों में तलाश थी। गिरफ्तार भूमाफिया के पास से 4 मोटरसाइकिल एवं 5 मोबाइल भी बरामद किया गया है।
इस संबंध में प्रकाश कुमार के आवेदन पत्र समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना मे 19 नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।