कोडरमा में आंगनबाड़ी सेविका के साथ युवक ने पहले किया रेप...फिर दी धमकी, मामला दर्ज
Friday, Dec 06, 2024-01:36 PM (IST)
कोडरमा: झारखंड में कोडरमा जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र में डुमरियाटांड़ जंगल में एक आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने बीते गुरुवार को बताया कि पीड़िता ने कोडरमा थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि गुरुवार को वह आंगनबाड़ी केंद्र से छुट्टी होने के बाद अपने घर बोनाकली जंगल होते हुए वापस आ रही थी। इसी क्रम में पिपराघाटी सोत के समीप पहले से घात लगाए डुमरियाटांड़ निवासी संदीप सिंह उसे पकड़कर झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताई तो जान से मार देंगे। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।