Jharkhand Tourism: विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र बनेगा कोडरमा का तिलैया डैम, 35 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Sunday, Dec 01, 2024-08:52 AM (IST)

Jharkhand Tourism News: झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया डैम को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना को मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार की सतत और समग्र सांस्कृतिक विकास योजना के तहत 23 राज्यों में 40 पर्यटन स्थलों के विकास के लिए मंजूरी दी गई है, जिसमें झारखंड के कोडरमा स्थित तिलैया डैम का नाम भी शामिल है। इस परियोजना पर कुल 34.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

पूरे झारखंड के पर्यटन को नई दिशा देगी यह परियोजनाः सांसद
केंद्रीय बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इस योजना को कोडरमा के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्ब्धी बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल कोडरमा बल्कि पूरे झारखंड के पर्यटन को नई दिशा देगी। तिलैया डैम में ईको-टूरिज्म का विकास होने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। यह परियोजना न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुद्दढ़ करेगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।

PunjabKesari

विशेषज्ञों का मानना है कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाओं का विकास होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।बराकर नदी पर अवस्थीत तिलैया डैम दामोदर घाटी निगम के द्वारा निर्मित स्वतंत्र भारत का पहला डैम होने के साथ ही सुन्दर प्राकृतिक परिवेश के कारण पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र है। डैम 36 वर्ग किलोमीटर फैला हुआ है और दो पहाड़ियों के मध्य यह डैम लोगो के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। दिसंबर और जनवरी माह मे झारखंड, बिहार, बंगाल से हज़ारो की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static