दुमका में सड़क हादसा: पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में 1 युवक की मौत...2 गंभीर रूप से घायल

Wednesday, Dec 11, 2024-03:47 PM (IST)

दुमका: झारखंड में दुमका के जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को पिकअप वैन और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहारा रायकिनारी मुख्य मार्ग पर भेलवा मोड़ के समीप पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया तथा तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पांडेश्वर गांव निवासी मोती मंसूरी (36) को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर किया।

सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक मुख्य सड़क मार्ग जाम कर दिया। बाद में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमाटर्म के लिए दुमका भेज दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बाइक और पिकअप वैन को घटनास्थल से जब्त कर थाना लाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static