झारखंड में महिला ने पति पर तीन तलाक देने के आरोप में दर्ज करवाया मामला

Wednesday, Nov 30, 2022-10:28 AM (IST)

 

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले में 24 वर्षीय एक महिला ने अपने 55 वर्षीय पति के खिलाफ तीन तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि बसल इलाके की मस्जिद कॉलोनी में रहने वाली नईमुन खातून ने आरोप लगाया है कि उनके पति आलम अंसारी ने इस साल 15 सितंबर को उन्हें तीन तलाक दे दिया था।

पत्रातू उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static