1 जून को झारखंड की 3 सीटों पर होगा मतदान, सभी दलों के नेताओं ने प्रचार किया तेज

5/29/2024 1:54:56 PM

Ranchi: झारखंड में 3 चरणों में वोटिंग हो चुकी है। अब चौथे चरणों की वोटिंग 1 जून को होगी। इस तारीख में राज्य की 3 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें गोड्डा, दुमका और साहिबगंज शामिल हैं।

बता दें कि गोड्डा, दुमका और साहिबगंज इन तीनों सीटों पर राज्य में प्रचार तेज हो गया है। भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, राजद, आजसू और अन्य दलों के नेता अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में दुमका और गोड्डा में चुनावी सभा और रोड शो को संबोधित करेंगे, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कल दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे जहां वे जनसभा को सम्बोधित करेंगे और और रोड शो भी करेंगे। जेपी नड्डा सारठ के पालाजोरी में जनसभा करेंगे वहीं देवघर के त्रिलोक परिसर से वीर कुंवर सिंह चौक तक रोड शो करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static