Jharkhand News: गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प, दुकानों में लगाई आग; कई लोग घायल

Saturday, Mar 15, 2025-08:44 AM (IST)

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए और कम से कम तीन दुकानों में कथित तौर पर आग लगा दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। 

खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा, "इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static