गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प, आरोपियों की तलाश जारी
Saturday, Mar 15, 2025-02:49 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में होली के दौरान हुई झड़प में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। दरअसल, घोरथंबा इलाके में बीते शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें कई लोग घायल हो गए।
इस झड़प के दौरान कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई। यह घटना घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक बिमल कुमार ने बताया, "स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
झड़प में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने कहा कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।