Vidhan Sabha Election 2024: सिंदरी सीट पर BJP को तलाशना होगा नया कैंडिडेट ।। Sindri vidhansabha seat

Monday, Oct 21, 2024-12:14 PM (IST)

सिंदरी: सिंदरी विधानसभा सीट,धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है। सिंदरी सीट पर 2005 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट राजकिशोर महतो एमएलए चुने गए। वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में सिंदरी सीट पर झारखंड विकास मोर्चा के फूल चंद मंडल ने कब्जा कर लिया तो 2014 के विधानसभा चुनाव में फूलचंद मंडल ने पाला बदल लिया।

PunjabKesari

फूलचंद मंडल ने झाविमो छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया और एक बार फिर 2014 के चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर फूलचंद मंडल ने भगवा लहरा दिया। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट इंद्रजीत महतो ने जीत हासिल की थी, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से बीजेपी को नया उम्मीदवार तलाशना होगा।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
2019 में सिंदरी विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट इंद्रजीत महतो ने जीत हासिल की थी। इंद्रजीत महतो 80 हजार नौ सौ 67 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे। वहीं एमसीओ कैंडिडेट आनंद महतो 72 हजार सात सौ 14 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे तो जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले फूलचंद मंडल 33 हजार पांच सौ 83 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में सिंदरी सीट से बीजेपी कैंडिडेट फूलचंद मंडल ने जीत हासिल की थी। बीजेपी कैंडिडेट फूलचंद मंडल ने 58 हजार छह सौ 23 वोट हासिल किया था। वहीं एमसीओ कैंडिडेट आनंद महतो ने  52 हजार 75 वोट हासिल किया था। इस लिहाज से फूलचंद मंडल ने आनंद महतो को 6 हजार पांच सौ 48 वोट से शिकस्त दे दी थी। वहीं जेएमएम कैंडिडेट मन्नू आलम 44 हजार 45 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में सिंदरी सीट से जेवीएम कैंडिडेट फूलचंद मंडल ने जीत हासिल की थी तो एमसीओ कैंडिडेट आनंद महतो को इस चुनाव में 36 हजार दो सौ 88 वोट मिला था। इस तरह से जेवीएम कैंडिडेट फूलचंद मंडल ने एमसीओ कैंडिडेट आनंद महतो को तीन हजार सात सौ 60 वोटों के कम मार्जिन से शिकस्त दे दी थी। वहीं बीजेपी कैंडिडेट राजकिशोर महतो, 18 हजार सात सौ 93 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

सिंदरी से बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो की तबीयत लंबे समय से खराब है। वहीं उनके बेटे ने भी संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जान दे दी है। ऐसे में अब बीजेपी को सिंदरी सीट पर नया उम्मीदवार तलाशना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static