बजट सत्र का 5वां दिनः BJP विधायकों का अवैध उत्खनन के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा

Friday, Mar 05, 2021-10:45 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन गुरुवार को भाजपा विधायकों ने राज्य में बालू, पत्थर और कोयले सहित अन्य प्राकृतिक संपदा के अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाते हुए जमकर हंगामा किया।

भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच ही प्रश्नोत्तरकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण सूचना पर सवाल -जवाब हुआ। हालांकि, इस दौरान सिर्फ सत्तापक्ष के सदस्यों के सवालों पर ही सरकार की ओर से जवाब दिया गया,भाजपा विधायक वेल में आकर हो-हंगामा करते नजर आए।

वहीं सभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के साथ ही भाजपा के जयप्रकाश भाई पटेल और अनंत ओझा समेत अन्य द्वारा अवैध उत्खनन और प्राकृतिक संपदा के अनुचित दोहन का मामला उठाते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा करवाने की मांग की। लेकिन विधानसभा ने सभी कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य कर दिया गया, जिसके बाद भाजपा विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और धरना पर बैठ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static