दुमका: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार 2 लोगों की मौत

Saturday, Feb 20, 2021-04:31 PM (IST)

 

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में सरसडंगाल गांव के समीप गुरुवार की रात अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोग जब घायल युवक को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट ले जा रहे थे। इसी क्रम में बीच रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सफरूद्धीन मियां और सरफराज अंसारी के रुप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static