CM हेमंत सोरेन से मिले विश्वविद्यालय के शिक्षक, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार

Friday, Aug 09, 2024-12:01 PM (IST)

रांची: सीएम हेमंत सोरेन से बीते गुरुवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

सभी सहायक प्राध्यापकों ने राज्य सरकार द्वारा 7 अगस्त 2024 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने के फैसले पर सीएम के प्रति आभार जताया। सहायक प्राध्यापकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष हर्ष जताते हुए कहा कि हम सभी महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाना एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य है। राज्य सरकार ने हम सभी को पुरानी पेंशन के रूप में बुढ़ापे की लाठी दी है। पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने से हम सभी सहायक प्राध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हुआ है।

इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने सहायक प्राध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनकी सरकार राज्यहित में निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध है। विगत साढ़े चार वर्ष में राज्यहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्ग-समुदाय को उनका हक-अधिकार देने का काम उनकी सरकार निरंतर कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static