Palamu News: पलामू में दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी, शराब या ठंड से मौत की आशंका

Saturday, Jan 24, 2026-04:59 PM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों से दो अज्ञात शव बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मेदिनीनगर टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेलहाटा और सुदना को जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति का शव पंकी पुलिस थाना क्षेत्र से बरामद किया गया।

पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही
मेदिनीनगर टाउन पुलिस थाने के प्रभारी ज्योति लाल राजवार ने कहा, "ट्रेन की चपेट में आने से जान गंवाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति के शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को शिनाख्त के लिए मेदिनीराई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है।" दूसरे शव के संबंध में, लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने कहा कि मौत का कारण अत्यधिक शराब का सेवन या ठंड लगना प्रतीत होता है, लेकिन सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static