पलामू में बहुमूल्य खैर की लकड़ी लदे ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार

Saturday, Jan 29, 2022-02:48 PM (IST)

 

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले में आज सुबह पुलिस ने 35 लाख रुपये मूल्य की बेशकीमती ‘खैर' की लकड़ी ट्रक सहित जब्त कर लिया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया जबकि तीन लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लगभग 16 टन खैर लदी ट्रक को मेदिनीनगर ग्रामीण थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव के समीप एक झाड़ी से बरामद किया गया। उन्होंने बताया, ‘‘जंगलों से खैर की लकड़ी का दोहन निषिद्ध है, इसके व्यापारिक धंधे में उपयोग पर प्रतिबंध है।''

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की अचानक छापामारी में भानु प्रताप सिंह उर्फ पन्ना सिंह नामक आरोपी को मौके पर पकड़ा गया जबकि उसके तीन अन्य सहयोगी गफूर, उमर खां और गुनमू मियां फरार हो गया। पुलिस ने खैर की लकड़ी, ट्रक और दो मोबाइल फोन जब्त किये हैं और मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static