कुर्मी आंदोलन के चलते 3 दिन और ट्रेनें रहेगी रद्द... यात्री परेशान, रेलवे को 1400 करोड़ का नुकसान
Sunday, Apr 09, 2023-03:03 PM (IST)

रांची: कुर्मी आंदोलन की वजह से हर रोज कई ट्रेनें रद्द हो रही हैं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। वहीं, कुर्मी आंदोलन के चलते रेलवे अब तक 1400 करोड़ रुपये का नुकसान उठा चुकी है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: भाजपा 11 अप्रैल को प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रोजेक्ट भवन सचिवालय का करेगी घेराव
ये भी पढ़ें- रांची बंद के आह्वान का दिखा असर: बंद समर्थकों ने सड़कों पर जलाए टायर...चौक- चौराहों को किया जाम, लोग परेशान
54 अप-डाउन ट्रेनें रहेंगी रद्द
बता दें कि कुर्मी आंदोलन के चलते बीते शनिवार को रांची रेल मंडल की 13 ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। आज यानी रविवार, सोमवार और मंगलवार को मिलाकर 54 अप-डाउन ट्रेनें रद्द रहेंगी। कुछ को बदले रूट से चलाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। हावड़ा से दिल्ली और दूसरे शहरों को जाने वाली कई ट्रेनों तक की आवाजाही रोक दी गई है। बावजूद इसके राज्य सरकारों और केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी हुई है।
ये भी पढ़ें- बोकारो में काफी संख्या में हथियारबंद के साथ पहुंचे नक्सली... JCB मशीन में लगाई आग, ग्रामीणों को दी चेतावनी
ये भी पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता: देवघर में कोविड के 13 केस एक्टिव, मरीजों को किया जा रहा क्वारंटीन
कुर्मी समाज का रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन
बता दें कि 5 अप्रैल से कुर्मी आंदोलन शुरू हुआ था। कुर्मी समाज लंबे समय से खुद को आदिवासी में शामिल करने की मांग कर रहा है। कुर्मी समुदाय के सदस्यों का दावा है कि उन्हें 1931 तक अनुसूचित जनजाति के रूप में पंजीकृत किया गया था, लेकिन देश आजाद होने के बाद कुछ अज्ञात कारणों से उन्हें एसटी सूची से बाहर रखा गया। उनका कहना है कि वे ओबीसी सूची में शामिल हैं जबकि एसटी समुदाय की सुविधाओं के पात्र हैं। इसी वजह से कुर्मी समाज सड़क और रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन कर रहा है।