कोडरमा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 2 बच्चों सहित तीन लोगों की मौत

Tuesday, Jul 09, 2024-02:01 PM (IST)

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के पुरनाथाम का है। बताया जा रहा है कि 2 बच्चे और एक युवक तालाब में नहाने के लिए गए थे। नहाने के क्रम में दोनों गहरे पानी में डूब गए। तीनों की डूबने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के साथ सभी को बाहर निकाला। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में 12 वर्षीय शहनाज और 18 वर्षीय सोहेल अंसारी और अरबाज अंसारी शामिल है। कहा जा रहा है कि सोहेल अपने नाना के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर से यहां आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static