Jharkhand News: 26 जनवरी को Ranchi में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, सुबह से शाम तक इन मार्गों पर No Entry
Sunday, Jan 25, 2026-02:03 PM (IST)
Jharkhand News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले राजकीय समारोह को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रांची यातायात पुलिस ने लोगों की सुरक्षा और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कई प्रमुख सड़कों पर आवागमन प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है।
25 जनवरी की रात से ही यातायात नियंत्रित रहेगा
यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक शहर के कई मुख्य मार्गों पर आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। सुबह 9 बजे मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह शुरू होगा, जिसे देखते हुए वीआईपी मूवमेंट और परेड की तैयारियों के कारण ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। कुछ सड़कों पर 25 जनवरी की रात से ही यातायात नियंत्रित रहेगा।
इन रास्तों पर आम वाहनों का प्रवेश नहीं होगा
नो-एंट्री वाले मार्गों में कचहरी चौक से मोरहाबादी, रातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक, कडरू से मोरहाबादी, जेल मोड़, अरगोड़ा चौक, राजभवन क्षेत्र और आसपास की सड़कें शामिल हैं। इन रास्तों पर आम वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। केवल पासधारी वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और बिना जरूरत प्रतिबंधित इलाकों में न जाएं। कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग की विशेष व्यवस्था भी की गई है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
रांची पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि वे समय से अपनी यात्रा की योजना बनाएं, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

