सड़क किनारे पेड़ से टकराई बाइक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत; घर में मचा कोहराम
Tuesday, Jul 01, 2025-10:34 AM (IST)

Road Accident: झारखंड के खूंटी जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक मोटरसाइकिल के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि संगोर के पास कर्रा-ब्रिडा मार्ग पर यह घटना उस समय हुई, जब एक व्यक्ति अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्य के साथ अपने गांव लौट रहा था। कर्रा थाना प्रभारी अनीश कुमार यादव ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान रेला मिंज, उनके बेटे रोहित मिंज और परिवार के सदस्य अभिषेक मिंज के रूप में हुई है।