पलामू में टीएसपीसी के तीन सशस्त्र माओवादी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Thursday, Jan 27, 2022-11:35 AM (IST)

मेदिनीनगरः झारखंड में पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात विशेष पुलिस दल ने खुफिया सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी' (टीएसपीसी) के तीन नक्सलियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार विजय ने बताया कि नक्सलियों को बहुमूल्य 'खेर' की लकड़ी के साथ पकड़ा गया है जिसकी वे तस्करी करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से गहन पूछताछ कर रही है। नननन