Jharkhand News: हजारीबाग में चोरों को चोरी करनी पड़ी महंगी, 1 महीने बाद मिल गई किए की सजा

Sunday, Nov 02, 2025-12:07 PM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक घर में चोरी के सिलसिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चोरी की यह घटना 2 अक्टूबर को केराडारी में आभूषण विक्रेता कुलदीप सोनी के घर पर हुई थी।

पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस दौरान परिवार विजयादशमी के अवसर पर मेले में गया था। जब सोनी और उसका परिवार घर लौटे तो उसने पाया कि 1.5 करोड़ रुपये की नकदी सहित आभूषण और कीमती सामान गायब थे। यह हाल के दिनों में शहर में हुई सबसे बड़ी चोरी थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ चोर आभूषण बेचने के लिए एक आभूषण की दुकान पर गए हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की गई और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

दो अन्य लोग अभी भी फरार हैं
पुलिस ने बताया, "पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। 264.5 ग्राम सोने के आभूषण और 444 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए।" पुलिस ने बताया कि चोरी में शामिल दो अन्य लोग अभी भी फरार हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static