Ranchi Crime News: सूट-बूट में आए बदमाश... चोरी कर ले गए कीमती गहने और कैश, CCTV में कैद हुई वारदात

Saturday, Jan 11, 2025-04:20 PM (IST)

Theft In Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में चोरों ने एक घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर बढ़िया कपड़े पहने हुए कार में सवार होकर चोरी करने के लिए घर में घुसे और घटना को अंजाम दे चलते बने।

मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की यह वारदात कांके रोड स्थित ईश्वरी एंक्लेव में कांट्रेक्टर जसवंत सिंह के घर में हुई। कांट्रेक्टर जसवंत सिंह के घर में कोई नही था। कांट्रेक्टर की पत्नी शुक्रवार दिन में घर में ताला लगाकर किसी काम से बाहर गई हुई थी। जब घर आई तो चोर कीमती गहने और नकदी लेकर फरार हो चुके थे। वहीं जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चल पाया कि चोर पूरे ठाठ-बाठ के साथ बढ़िया सूट-बूट पहन कार में सवार होकर चोरी करने के लिए आए और घटना को अंजाम दे फरार हो गए। वहीं पीड़ित परिवार द्वारा लगभग 30 लाख के गहने और 8.30 लाख रुपए नगद की चोरी की बात कही गई है।

वहीं पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना गोंदा थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static