कल से Ranchi में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता शुरू, हजारों प्रतियोगी लेंगे हिस्सा

Saturday, Jan 04, 2025-05:24 PM (IST)

रांची: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तहत 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों की 4 प्रतियोगिता में पांच इवेंट की मेजबानी रांची करेगी। स्कूली शिक्षा एवं शिक्षा मंत्री द्वारा इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा। नेशनल गेम्स की ये 5 प्रतियोगिता रांची में होगी।

5 जनवरी से 2 फरवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में कुल 36 टीम भाग लेंगी जिसमें करीब छह हजार प्रतियोगी भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्कूली खेलों की 17 कमेटियां कमान संभालेंगी। भव्य आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने 17 कमेटियों का गठन किया है। ये खिलाड़ियों के आगमन, रहने, खाने, चिकित्सा, ग्राउंड फैसिलिटी समेत वापसी तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। झारखंड को अंडर-19 व अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस, अंडर 14, 17, 19 दोनों वर्ग में ट्रैक साइकिलिंग और अंडर-19 बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इसमें भाग लेने के लिए हजारों खिलाड़ी रांची आएंगे। इवेंट मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार और मोरहाबादी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होंगे।

खिलाड़ियों के ठहरने के लिए होटलों और हॉस्टलों की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जेईपीसी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेनव सोरेंग ने बताया कि बालकों को होटलों में ठहराया जाएगा। बालिका खिलाड़ियों को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फ्लैट और जेसीईआरटी में ठहराया जाएगा। ऑफिशियल्स के लिए सर्किट हाउस और होटल बुक किए जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static