दिल्ली से बोकारो अपने घर लौट रहा था युवक....नींद आने पर चलती ट्रेन से 40 फीट नीचे गिरा और फिर

Thursday, Sep 28, 2023-12:45 PM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली से बोकारो अपने घर जा रहा एक युवक चलती ट्रेन से 40 फीट नीचे नदी में गिर गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने रेस्क्यू कर रस्सी के सहारे युवक को नदी से निकाला और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक जिले के गढ़वा रोड इलाके से बीते बुधवार की अहले सुबह कोयल नदी पर बने एक रेलवे ब्रिज से ट्रेन गुजर रही थी। इस दौरान दिल्ली से बोकारो अपने घर लौट रहा 22 वर्षीय मनोज करमाली बाहर का नजारा देखने के लिए ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था। इसी बीच उसे नींद आ गई और वह ट्रेन से 40 फीट नीचे नदी में गिर गया।

सुबह हो जाने के बाद ग्रामीणों ने नदी में युवक के पड़े होने की जानकारी रेल पुलिस को दी। मौके पर गढ़वा रोड आरपीएफ पुलिस ने पहुंचकर युवक को नदी से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। गनीमत ये रही कि इतनी ऊंचाई से नदी में गिरने के बाद भी युवक को हल्की चोट आई है क्योंकि युवक जहां गिरा था वहां पानी गहरा नहीं था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static