जमीन के विवाद में रिश्तों के खून से लाल हुई धरती! 3 बेटों के साथ मिलकर पिता ने की बड़े पुत्र की हत्या
Thursday, Apr 10, 2025-02:59 PM (IST)

Chaibasa News: झारखंड के चाईबासा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजड़ा के बनागुटु टोला का है। बताया जा रहा है कि एक पिता ने अपने 3 बेटों के साथ मिलकर बड़े बेटे पर लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को खेत में फेंक दिया और फरार हो गए। अगले दिन ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों को ढूंढ रही है।
कहा जा रहा है कि मृतक सुनील अलग रहता था। उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं। हत्या का कारण जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।