महिला सिपाही ने की खुदकुशी... 1 साल पहले हुई थी शादी, मरने से पहले पति को फोन लगाकर कहा ये...
Sunday, May 14, 2023-03:51 PM (IST)

देवघर: झारखंड के देवघर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आरपीएफ पोस्ट पर तैनात नीतू ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला सिपाही ने की खुदकुशी
मामला जिले के भागलपुर में रेलवे क्वाटर का है। यहां बीते शुक्रवार को 23 वर्षीय नीतू कुमारी का शव क्वाटर में लटका हुआ मिला था। शनिवार को उसका शव पथरोल बाजार स्थित उसके घर लाया गया। बताया जा रहा है कि नीतू ने आत्महत्या करने से पहले पति को फोन कर कहा था कि बहुत परेशान कर लिया अब और नहीं सह सकेंगे, मैं जान देने जा रही हूं। इसके बाद पति ने भागलपुर आरपीएफ को फोन कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद आरपीएफ जब तक वहां पहुंची तब तक नीतू ने खुद को फांसी लगा ली थी। ये भी बताया जा रहा है कि खुदकुशी के लिए वह फेसबुक पर लाइव हुई थी। इसकी जांच पुलिस कर रही है।
परिजनों ने पति पर लगाया आरोप
पुलिस की जांच में पता चला कि नीतू की शादी पिछले साल देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के कोढ़ाडीह गांव निवासी प्रशांत दीप से हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि नीतू की शादी धोखा देकर हुई थी। लड़के वालों ने बताया था कि प्रशांत इंजीनियर है, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले कपड़ा सिलने का काम करता था। बाद में कुछ समय तक उसने सब्जी भी बेचा था। इन्हीं बातों को लेकर नीतू काफी मानसिक तनाव में रहती थी। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। बीती 2 मई को उसके भाई की शादी हुई थी। इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए नीतू छुट्टी लेकर घर आई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह वापस ड्यूटी लौट गई थी। वहीं, परिजनों ने उसे पति द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।