उत्पाद विभाग ने 3 तस्करों सहित स्पिरिट से भरा कंटेनर किया जब्त, नकली शराब बनाने के लिए की जा रही थी तस्करी

Tuesday, Aug 20, 2024-03:58 PM (IST)

रांचीः राजधानी रांची में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओरमांझी इलाके से एक कंटेनर स्प्रिट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्प्रिट की कीमत 30 लाख रुपए से अधिक है।

जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर रांची के ओरमांझी इलाके में छापेमारी की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर रांची में नकली शराब बनाने के लिए स्पिरिट की सप्लाई करने वाले हैं। इसी क्रम में ओरमांझी के पास पुलिस ने जगह-जगह चैकिंग अभियान शुरू कर नाकेबंदी कर दी। नाकेबंदी को देखकर कंटेनर को सड़क पर ही खड़ा कर 3 व्यक्ति फरार होने की कोशिश करने लगे, जिन्हें उत्पाद विभाग के कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 30 लाख से अधिक कीमत की स्पिरिट भरा कंटेनर जब्त किया।

वहीं मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। ताकि इस धंधे से जुड़े मुख्य लोगों तक पहुंचा जा सके। बता दें कि इस रसायन का उपयोग माफिया नकली पेट्रोल, डीजल तथा शराब बनाने के लिए किया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static