Ramgarh Road Accident: स्कूल वैन हादसे में 3 बच्चों की मौत पर CM हेमंत ने जताया दुख

Wednesday, Jan 08, 2025-02:40 PM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में सड़क हादसे में हुई 3 बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री हेमंत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि वैन चालक समेत 3 बच्चों के निधन की दुखद खबर से मर्माहत हूं।

मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।

बता दें कि आज सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक ऑटो की तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 बच्चों और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static